जामगांव आर।गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिले के विभिन्न थाना चौकियों में ध्वजारोहण किया गया। इसी कड़ी में थाना जामगांव आर में भी पुलिस ने ध्वजारोहण करते हुए गणतंत्र दिवस मनाया।
थाना परिसर में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं डॉ भीमराव अंबेडकर के तैल्यचित्र पर पुष्पमाला चढ़ाकर किया गया। थाना प्रभारी राजकुमार लहरें ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद राष्ट्र गान का गायन किया गया। तिरंगे को सलामी देने के साथ एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

थाना प्रभारी राजकुमार लहरें ने देश और प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।