सेवा सहकारी समिति डीडाभाटा में झंडा फहरा कर मनाया गणतंत्र दिवस

पाटन ।विधानसभा के सेवा सहकारी समिति डीडाभाटा में प्राधिकृत अध्यक्ष योगेश्वर साहू ने महात्मा गांधी के तैल्यचित्र में माल्यार्पण कर ध्वजा रोहण किया । कार्यक्रम में उपस्थित
समिति प्रबंधक अमन पांडे सहसायक समिति प्रबंधक शालिग्राम वर्मा सत्यनारायण गुमन साहू कोमेद साहू डॉ संतोष साहू ईश्वर प्रसाद वर्मा त्रिलोचन साहू तुलाराम साहू सोहन साहू रमेश साहू शंकर साहू राजेश साहू समिति के सभी कर्मचारी और स्कूल के सभी बच्चे ।