थाना रानीतराई अंतर्गत सैनिक ग्राउंड में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

तोरण साहू(7389384721)

पाटन । पूरा देश आज गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है। इसी कड़ी में थाना रानीतराई अंतर्गत सैनिक ग्राउंड में भी धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। आस पास के गांव से युवा यहाँ पर जुटे और एक साथ आपसी भाइचारे के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। थाना रानीतराई के थाना प्रभारी मनोज प्रजापति सहित पूरा पुलिस स्टॉफ ध्वाजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। ध्वाजारोहण के पश्चात् राष्ट्रगान हुआ फिर मिष्ठान वितरण किया गया।