सेवा सहकारी समिति जामगांव आर में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस: भगवान सिंह चंद्राकर ने किया ध्वजारोहण

जामगांव आर।सेवा सहकारी समिति जामगांव आर में प्राधिकृति अध्यक्ष भगवान सिंह चंद्राकर ने डॉ भीमराव अंबेडकर भारत माता और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल्यचित्र में माल्यार्पण कर किया ध्वजारोहण।कार्यक्रम में समस्त सोसायटी स्टाफ और ग्रामीण जन मौजूद रहे ।