कृषि महाविद्यालय मर्रा में रिसर्च एवं एक्सटेंशन प्लानिंग मीटिंग का हुआ आयोजन

पाटन। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र मर्रा में (पाटन) में रिसर्च एवं एक्सटेंशन प्लानिंग मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. व्ही. के. सोनी, कृषि विज्ञान केन्द्र, दुर्ग के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. विजय कुमार जैन, कृषि विभाग के सह संचालक राजेन्द्र कुमार, पशु चिकित्सा विभाग के डॉ. मुखोपाध्याय सहित अन्य वैज्ञानिक एवं प्राध्यापकगण उपस्थित हुए।

स्टेशन मीटिंग दो चरणों में संपादित हुई, प्रथम चरण फीडबैक सेशन से प्रारंभ हुआ जिसमें कृषि विभाग के सहायक संचालक राजेन्द्र कुमार, पशु चिकित्सा विभाग के मुखोपाध्याय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के विजय कुमार जैन द्वारा कृषि एवं कृषकों से संबंधित समस्याओं को मीटिंग के दौरान रखा।

कार्यक्रम के प्रारंभ में कृषि महाविद्यालय के कार्यक्रम के अध्यक्ष अधिष्ठाता डॉ. विजय कुमार सोनी द्वारा आगंतुकों का स्वागत करते हुए इस मीटिंग के उद्देश्यों की जानकारी दी। तकनीकी सत्र के दौरान कृषि महाविद्यालय के सह प्राध्यापक डॉ. ओ.पी. परगनिहा द्वारा विगत वर्षों की उपलब्धि एवं आगामी वर्ष की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई।

कृषि विज्ञान केन्द्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. आई.पी. साहू, डॉ. कमल वर्मा डॉ. ललिता एवं डॉ. श्रीवास्तव द्वारा गत वर्ष की उपलब्धियों एवं आगामी वर्ष की कार्ययोजना प्रस्तुत की। अंत में सह प्राध्यापक डॉ. एन.के. तुरे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। उक्त कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के सहप्राध्यापक डॉ. ए कुरैशी डॉ. सुशीला, डॉ. दीपिका देवदास, इंजी अमित डहाटे, सुरेश कुमार एवं अजलि शर्मा उपस्थित थे।