राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । क्षेत्र के एक मात्र जलाशय का पानी करीब 20 दिन से व्यर्थ बह रहा है।विभाग जानबूझकर इसे बहा रहा है।सिंचाई विभाग द्वारा जलाशय के कुछ दूर आगे नहर को काटकर पानी को नाला में बहाया जा रहा है। 20 दिन में जो पानी बह गया है,उससे करीब 20 से अधिक तालाब को भरा जा सकता था।क्षेत्र के कई गांव में पेयजल के लिए तरसते हैं,वहीं दूसरी तरफ जलाशय के पानी को व्यर्थ ही बहाया जा रहा है। पानी छोड़ने से बांध का पानी बहुत कम हो गया है।समय रहते इसे बंद नहीं किया गया तो बांध का पानी खाली हो जायेगा।