गोडपेंड्री को स्मार्ट गांव बनाने का संकल्प, सीसी रोड बनाने  के लिये किया  गया भूमिपूजन



पाटन। ग्राम पंचायत गोडपेंड्री में चुनाव के 5 माह बाद स्वीकृत सी सी रोड के लिए राशि स्वीकृत हुई,    भूमि पूजन निर्माण समिति के सभापति रामनाथ पप्पू गायकवाड द्वारा किया गया। इस दौरान  पंच ताराचंद हरिवंश, केवरा बाई देशलहरे व गांव के नागरिक भी सामिल रहे ।
सभापति रामनाथ गायकवाड द्वारा गांव के उज्वल भविष्य को लेकर कहा गया कि इस 5 वर्ष में अनेकों कार्यों का प्रस्ताव पास करा कर गांव को स्मार्ट गांव बनाने का संकल्प लिए हैं।