आवेदकों की भावना और मंशा के अनुरुप करें निराकरण : प्रभारी सचिव


बिधिवत जांच कर निराकरण करने के निर्देश

प्रभारी सचिव ने की विभागीय कार्यों एवं आवेदनों के निराकरण की समीक्षा

बलौदाबाजार।स्कूल शिक्षा एवं जिले के प्रभारी सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने मंगलवार को जिला प्रवास के दौरान संयुक्त  जिला कार्यालय में विभागीय कार्यों एवं सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने विभागवर प्राप्त आवेदनों एवं निराकरण की स्थिति  की विस्तृत समीक्षा करते हुए विधिवत जांच कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

प्रभारी सचिव ने कहा कि जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए है जो यह दिखाता है कि जिलेवासी काफी जागरूक है। उन्होंने कहा कि आवेदन में लोगों ने अपनी भावना व मंशा व्यक्त की है उसी के अनुरूप ही आवेदनों का निराकरण करें। शिकायत से सम्बधित आवेदन का निराकरण विधिवत जांच करने के उपरांत ही करें। इसीतरह राजस्व विभाग से सम्बधित सीमांकन, बंटांकन एवं नामांतरण के आवेदनों का शतप्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करें। इसके साथ ही राजस्व कोर्ट में दर्ज प्रकरणो का भी प्राथमिकता से निराकरण करें। उन्होने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि मनरेगा के तहत गांव गांव में रोजगार सृजन कर रोजगार दिलाये। अमृत सरोवर के कार्यो में भी नियोजित करें। इसीतरह स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य, महिला  एवं बाल विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए आमजनों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्द कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली एवं लो वोल्टेज की समस्या को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिये।

प्रभारी सचिव ने जिले में जल संचयन के लिए चलाए जा रहे मोर गांव,मोर पानी अभियान अंतर्गत नलकूपो के पास सोखता गड्ढा का निर्माण, पक्के मकान में वाटर हार्वेस्टिंग  निर्माण की सराहना करते हुए इसे जारी रखने कहा। इसीतरह पेयजल एवं निस्तारी की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि सुशासन तिहार अंतर्गत जिले से 2,52,476 आवेदन प्राप्त हुए है। द्वितीय चरण में आवेदनों का सकारात्मक निराकरण  का प्रयास किया जा रहा है। आवेदकों से सम्पर्क कर निराकरण की जानकारी भी दी जा रही है। उन्होंने दिये गए निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देशित किया।

*संपर्क केंद्र का अवलोकन*

प्रभारी सचिव ने संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित सम्पर्क केंद्र का अवलोकन किया। उन्होने सम्पर्क केंद्र के माध्यम से लोगों की समस्याओ का त्वरित निराकरण की पहल की सराहना की।

बैठक में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते, मिथलेश डोंडे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।