स्वच्छता के लिए सम्मान,गांव का दृश्य कुछ और, जनप्रतिनिधियों ने की अनदेखी तो युवाओं की टीम जुटे सफाई कार्य पर , पाटन ब्लॉक का मामला

पाटन। ब्लॉक के ग्राम झीट में इन दोनो जगह- जगह गंदगी का आलम देखने को मिल रहा था। उसे देखते हुए युवाओं ने स्वच्छता का कमान संभाली और आज स्वच्छता के लिए जन अभियान चलाते हुए प्रमुख चौक चौराहों में स्थित गंदगी की सफाई किया हुआ। बता दे की एक साल पहले ही ग्राम पंचायत झीट को स्वच्छता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन भी किया गया था। लेकिन धरातल पर अलग ही दृश्य नजर आ रहा था,और पंचायत के चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने गांव की सफाई का सुध नहीं लिया तो वहां के युवाओं की टीम ने सफाई का जिम्मा लिया और आज सुबह से ही सफाई के लिए जुट गए।

पाटन ब्लॉक के प्रमुख ग्रामों में ग्राम पंचायत झीट भी शामिल है । यहां पर पिछले वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के लिए इस ग्राम पंचायत का चयन भी किया गया था लेकिन अब गाँव की स्वच्छता पर जन प्रतिनिधियों में साफ सफाई की व्यवस्था के प्रति जागरूकता नहीं दिख रही है। पिछले कुछ दिनों से युवाओं की टीम ने चुने हुए जनप्रतिनिधियों को सफाई के लिए कई बार याद दिलाया।

लेकिन इसके बाद भी ग्राम के प्रमुख चौक चौराहा में व्याप्त गंदगी का सफाई नहीं होने से इन युवाओं ने स्वयं सफाई अभियान चलाकर गांव के गंदगी का सफाई करने का निर्णय लिया। इसी के तहत आज सुबह से ही युवाओं की टीम ने गांव के प्रमुख चौक चाराहो तथा नालियों के आसपास फैले हुए कचरे को साफ किया । भाठापारा में सफाई अभियान चलाया गया जिसमे मुख्य रूप से चुम्मन पटेल, प्रमोद पटेल, रोशन पटेल, हेमंत पटेल, मुकेश पटेल, खिलेश्वर् पटेल, सागर यादव, मनीष साहू, शैलेंद्र पटेल, देवा पटेल, संतोष पटेल, सेखु मानिकपुरी सहित अन्य शामिल हुए।