रूपेश वर्मा
बलौदाबाजार जिला पुलिस के द्वारा पुलिस कार्यालय सभाकक्ष बलौदाबाजार में सेवानिवृत्त उप निरीक्षक श मनोहर सिंह कंवर का विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मनोहर सिंह कंवर पुलिस विभाग मे दिनांक 14.06.1982 को आरक्षक के पद पर भर्ती हुए थे। तत्पश्चात दिनांक 30.09.2013 को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए हैं। पूर्व में वे जिला रायपुर, जिला सुकमा के विभिन्न थानों में तथा जिले के भाटापारा शहर, गिधपुरी, सिटी कोतवाली आदि थानों में पदस्थ होकर कार्य संभाला तथा अभी वर्तमान में यातायात शाखा सिमगा में पदस्थ होकर कार्यरत थे। वे आज दिनांक 30.04.2024 को सेवानिवृत्त हुए हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार व टीम ने उनके कार्य को सराहते हुये साल व श्रीफल से सम्मानित कर विदाई दी।
