व्याख्याता दाऊलाल चंद्रवंशी को सेवनृवित्ति पर दी गई विदाई

पंडरिया।ब्लाक के ग्राम परसवारा स्थित शासकीय हाई स्कूल परसवारा में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें दाऊलाल चंद्रवंशी सेवा निवृत्त व्याख्याता को विद्यालय परिवार द्वारा विदाई दिया गया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा उनके द्वारा किये गए कार्यों व शिक्षण गतिविधियों का स्मरण किया गया।श्री चंद्रवंशी ने कार्य के दौरान विद्यालय के अन्य कर्मचारियों से मिले सहयोग की चर्चा करते हुए बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने की बात कही। इस समारोह में संस्था के प्रभारी प्राचार्य आर पी एस पैकरा, मालिक राम ध्रुव व्याख्याता, जसराम पटेल व्याख्याता, विद्याभूषण तिवारी सहायक शिक्षक तथा शाला प्रबंधन एवं प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष जलेश चंद्रवंशी व श्रवण चंद्रवंशी तथा विद्यालय के छात्र/छात्राओं की उपस्थिति थे।