कुम्हारी। निकटवर्ती ग्राम कपसदा के ग्लोबल इंग्लिश मिडियम विद्यालय – गुरुकुल परिसर के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम, स्वतंत्रता सेनानी वेशभूषा में परेड, फन फेयर, नृत्य, संगीत में प्रतिभागी रहे और समस्त विद्यार्थियों को उनके विभिन्न क्षेत्रों में सफलताओं के लिए उनके माता-पिता के साथ उन्हे प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों जैसे वार्षिक खेल उत्सव, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, प्रोजेक्ट मॉडल इत्यादि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर माता-पिता एवं विद्यालय को गौरवान्वित किये तथा कक्षा नर्सरी से कक्षा 10 वीं तक प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
विद्यालय द्वारा शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियो की सर्वांगीण विकास को निरंतर ध्यान देते हुए ग्लोबल विद्यालय ने एक नई पहल की शुरुवात की है जिसमें समस्त अध्ययनरत विद्यार्थियों को उनके काबिलियत के अनुसार सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
बच्चों ने फन फेयर में आनंद के साथ-साथ मैनेजमेंट की बारिकियों को सीखें एवं भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने स्वादिष्ट व्यंजनो का आनंद लिया।
निरंतर विद्यालय की प्रगति पर उपस्थित अभिभावकों द्वारा ग्लोबल विद्यालय को क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बताया गया एवं सफल आयोजन के लिए बधाई दिया गया।* अभिभावको की उपस्थिति में विद्यालय एवं विद्यार्थियों की सफलता पर प्राचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया l

- January 30, 2025
ग्लोबल विद्यालय का दायित्व बच्चों का सर्वांगीण विकास – प्राचार्य अशोक साहू
- by Raju Verma