रिटायर्ड PCCF राकेश चतुर्वेदी बने जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष, 3 साल सेवा का और मिला मौका

रायपुर । सेवानिवृत्ति के बाद चल रही अटकलों के बीच आखिरकार PCCF राकेश चतुर्वेदी को राज्य शासन ने 3 साल की सेवा का और मौका दे दिया है। एक आदेश के तहत राकेश चतुर्वेदी को राज्य जैव विविधता बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।