राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने राम आएंगे भजन से नवधा रामायण में बांधा समा

अर्जुनी। ग्राम पंचायत अर्जुनी के ह्रदय स्थल गांधी चौक में 19 मार्च से चल रहे अखंड नवधा रामायण के सातवें दिन 25 मार्च की रात्रि में पहुंचे राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने राम आएंगे भजन गाकर श्रोताओं में समा बांधा। मंत्री टंकराम वर्मा रामायण मंच में पहुंचकर भगवान श्रीराम के छायाचित्र पर आरती उतारकर पूजा अर्चना किया गया।

बता दे की मंत्री टंकराम वर्मा का अर्जुनी से बेहद गहरा नाता है साथ ही वे अर्जुनी नवधा रामायण मानस मंडली के सदस्यों काफी प्रभावित रहे नवधा रामायण समिति के अध्यक्ष गजाधर वर्मा ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव जनपद सदस्य वेदेश्वरी त्रिलोक यादव सरपंच कविता ध्रुव सरपंच प्रतिनिधि सुखराम ध्रुव, उपसरपंच विष्णु साहू को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया ।

नवधा रामायण समारोह कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री व अन्य अतिथियों ने भोजनालय में प्रसादी भी ग्रहण किया। इस अवसर में टंकराम वर्मा राजस्व व खेलकूद आपदा प्रबंधन मंत्री ,ईशान वैष्णव जिला पंचायत सदस्य वेदेश्वरी त्रिलोक यादव जनपद सदस्य कविता ध्रुव सरपंच विष्णु साहू उप सरपंच तुलसीराम वर्मा, गंगाप्रसाद यदु,के. के. वर्मा ,भगेला ध्रुव, विजय कुमार वर्मा सुखराम ध्रुव, सेवादास वैष्णव, प्रेम साहू, संगीता ध्रुव ,श्याम बाई रजक, मुरारी वर्मा ,राजू रजक डायना पंच, जनकराम वर्मा सदस्य रामायण समिति, रंगू राम साहू, ठाकुर राम साहू , सोनू वर्मा प्रेमचंद वर्मा हुलास साहू, तुलसीराम रजक, लोभान रजक ,लोभान साहू,राधेश्याम साहू, जवाहरलाल वर्मा, धरमू साहू, गुरुचरण वर्मा, रवि वर्मा संजय रजक,भागीरथी ध्रुव, सुरेंद्र सेन ,हुलास साहू सोनी पारा,शेखर वर्मा, सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।