चियाडांड में समीक्षा बैठक संपन्न,नेवता भोज कराया गया

पंडरिया। ब्लाक के वनांचल ग्राम चियाडांड में संकुल केंद्र चियाडांड व चतरी के प्रधान पाठकों का समीक्षा बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।बैठक बी.ई.ओ. जी.पी.बनर्जी, ए.बी.ई.ओ. दीपकसिंह ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में सभी शालाओं के प्रधानपाठक गण सम्मिलित हुए। जिसमें शालाओं की शिक्षा गुणवत्ता, एफ.एल.एन., (आधारभुत साक्षरता एवम संख्यात्मकता इसके अंतर्गत भाषायी दक्षता एवम गणितीय कौशल,) शिक्षकों और शालाओं के कर्मचारियों की उपस्थिति,एम.डी.एम.ऑनलाइन, बच्चों की छात्रवृत्ति, नवोदय विद्यालय प्रवेश हेतु कक्षा पांचवीं के बच्चों की ऑनलाइन आवेदन, साथ ही शासन के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों,सर्वे आदि कार्यों के प्रगति की समीक्षा किया गया। इस दौरान चियाडांड के सीएसी रामसिंह धुर्वे, चतरी के समन्वयक, प्राचार्य प्रेमसिंह टेकाम, संकुल समन्वयक रघुनंदन गुप्ता , रामानुज ठाकुर सहित प्रधानपाठक एवम कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


नेवता भोज कराया गया-आश्रम शाला के प्रधानपाठक रामचरित सोलंकी ने बताया कि इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी, प्रधानपाठकों, कर्ममचारीगणों और बच्चों को न्योता भोजन जनपद सदस्या दीपा पप्पू धुर्वे, सरपंच पार्वती सुरेश विश्वकर्मा द्वारा नेवता भोज करवाया गया।