संजय साहू
अंडा। जनपद पंचायत दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे निर्माणकारियों की समीक्षा बैठक जनपद दुर्ग सभागार मे हुई। स्थाई समिति संचार एवं संकर्म जिसके सभापति टिकेश्वरी देशमुख ने सारे निर्माण विभागीय अधिकारियों की आवश्यक बैठक लेकर के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रगति पर चर्चा की। चर्चा में सभापति टिकेश्वरी देशमुख ने उपस्थित विभिन्न विभाग के अनुभागीय अधिकारियों उपन्यत्रियों को बारी-बारी से जानकारी लेते हुए कहा कि ब्लॉक में चल रहे संपूर्ण कार्यों में प्रगति लयी जाए। उन्होंने जल संसाधन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि बजट में प्रस्तावित एवं स्वीकृत कार्यों को तत्काल प्रारंभ करें। स्वीकृत कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यों की प्रगति एक महीने के अंतर्गत प्रस्तुत करें तथा प्रस्तावित कार्यों पर उच्च स्तरीय प्रशासनिक कार्रवाई करें। उन्होंने संसाधन को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्दहन सिंचाई योजना भरदा का प्राकलन तैयार कर बजट में सम्मिलित करने की कार्रवाई करें तथा नदी कटाव हो रहे क्षेत्र का अवलोकन करें जैसे तांदुला एवं शिवनाथ नदी यहां से गुजरती है जहां-जहां का कटाव हो रहा है उसका पिचिंग कार्य का प्राकलन तैयार करने के लिए कहा गया है। साथ ही साथ PHE विभाग द्वारा बृहद पेय जल योजना जिसकी स्वीकृति विगत दो वर्षों से हुई है उसका अभी तक टेंडर प्रक्रिया के चलते कार्य प्रारंभ नहीं हो सके हैं इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभापति ने कहा कि तत्काल उसका समाधान करें और इसका एक रास्ता निकाले उन्हे यह भी कहा कि घर-घर पानी देने की जो योजना है सेंट्रल एवं स्टेट गवर्नमेंट के योजनाओं के कारण अधिकारी इसको आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं, जिसकी वजह से ग्रामीण इसका भुगतना भोग रहे हैं क्योंकि गलियां खोद दिए गए हैं जिससे ग्रामिनो को नाराज़गी है, इसका समाधान निकाले के लिए कहा गया है। बैठक में क्रेड़ा विभाग बृज विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों को भी गति लाने के लिए कहा गया भरदा चंगोरी पुल निर्माण की प्रगति पर भी नाराजगी व्यक्त की गयी गई उन्हें कहा गया कि समय अनुकूल कार्य करे।मिनीमाता चौक से अंडा तक फोर लाइन कार्यों में भी शिकायते आ रही है विद्युत एवं PHE विभागों द्वारा प्रभावित कार्यो को विधिवत् पुरा करने के लिए कहा गया ताकि समाँयाओ का निराकरं हो सके । अधिकारियों को निर्देशित किया गया कई खंबे उखड़े हैं जहां खंबा लगानी है कई बोर उखाड़ दिए हैं वहां पर बोर की आवश्यकता है लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा वहां पर समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही है इस पर भी नाराजगी व्यक्त की गई । पंचायत सेक्टर के निर्माण कार्यों में प्रगति नहीं आने पर भी सदस्यो ने सवाल किया जैसे विधायक निधि सांसद निधि धर्मस्य के साथ-साथ आदिम जाति कल्याण विभाग DNF जैसे विभिन्न निर्माण किए जा रहे विभागों की समीक्षा की गई इस अवसर पर समिति के सदस्य जनपद उपाध्यक्ष झमिता गायकवाड , सदस्य दोमन् भारती ,प्रीति वैष्णव, भाना बाई ठाकुर ,हेमकुमारी देशमुख सहित सभी विभाग के अनुभागीय अधिकारी उपयंत्रि एवं जनपद पंचायत दुर्ग के समिति के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पारस देशमुख तथा निर्माण कार्यों को संचालित करने वाले लिपिक उपस्थित थे ।
