पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की, पाटन एस डी एम व सीईओ ने ली सरपंच, सचिव , रोजगार सहायकों की बैठक


पाटन। जनपद पंचायत पाटन के ग्राम पंचायतों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों सहित शासकीय योजनाओं का किस तरह से क्रियान्वयन हो रही है इसकी समीक्षा के लिए गुरुवार को जनपद सभागार में समीक्षा बैठक रखी गई। बैठक में एसडीएम पाटन विपुल कुमार गुप्ता एवं जनपद पंचायत पाटन के सीईओ डिप्टी कलेक्टर मुकेश कोठारी ने बारी बारी से ग्राम के सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायकों से निर्माण कार्य व कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।

जनपद सभागार में बैठक लेते sdm , ceo

बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखें और समय पर निर्माण कार्य पूरा हो इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों , गौठान, गोबर खरीदी, गोधन न्याय योजना में हो रहे कार्य के अलावा ग्राम पंचायत में पेंशन सहित अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी लिया। कुछ ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिवों ने ग्राम पंचायत में हो रही कुछ समस्याओं व परेशानियों से भी अधिकारियों को अवगत कराया। एसडीएम विपुल कुमार गुप्ता ने सरपंच सचिव और रोजगार सहायकों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव ध्यान रखें कि हितग्राही मूलक योजना जो है उसका लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले। इसके अलावा जो निर्माण कार्य हो रहे हैं उन पर भी ध्यान रखें। ग्राम पंचायत को के सचिवों को निर्देश दिया कि ग्रामीण सचिवालय के दिन वे समय पर पहुंचे और साथ ही ग्रामीणों का समस्या का निराकरण अगर मौके पर संभव हो तो मौके पर ही करें । उन्होंने बताया कि शासकीय योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार भी गांव-गांव में करें साथ ही ग्रामीण सचिवालय के लिए भी मुनादी कराकर ग्रामीणों को जानकारी दें । इस अवसर पर पाटन ब्लाक के ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक बैठक में उपस्थित रहे।