उतई। उतई थाना के ग्राम गोड़पेंडरी में रहने वाले रीकेश सेन के साथ मारपीट किए जाना का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी उतई थाना में रिकेष सेन के पिता सुरेश सेन ने दी है। जानकारी के मुताबिक आवेदक सुरेश सेन रोजी मजदूरी का काम करता है। दिनांक 11.10.23 के सुबह 07.30 बजे करीबन उसका लडका रिकेश सेन गांधी चौक दुर्गा मंच गोडपेन्द्री में बैठा था की उसी समय गांव का बीरबल साहू आया और पुरानी रंजिश की बात को लेकर उसके लडका रिकेश सेन को मां बहन की गंदी गंदी अश्लील गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए ईंट का टुकडा व हाथ मुक्का से मारपीट किया है। मारपीट करने से सुरेश सेन के लडका रिकेश सेन के बांये आंख के पास एवं बांये पैर में चोट आया है। उतई थाना में मामला दर्ज कर लिया है।

- October 12, 2023
रिकेस सेन के साथ मारपीट, पुरानी रंजिश का मामला , उतई थाना में मामला दर्ज,
- by Balram Yadu