कुम्हारी। मुंशी प्रेमचंद जी के 144 वीं जयंती के अवसर पर ऋतंभरा साहित्य समिति द्वारा कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी के लिखें साहित्य व कहानियों का वाचन व पाठन कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग से बृजेश मल्लीक विशेष अतिथि उभयराम थे। कार्यक्रम की शुरुआत मुंशी प्रेमचंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।
जयंती के अवसर पर ऋतंभरा सहित समिति के आए हुए सभी साहित्यकारों ने मुंशी प्रेमचंद जी की कहानी, उपन्यास, कविता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण वर्मा ने की उन्होंने प्रेमचंद जी के साहित्य का पाठ किया व बताया कि सन 2006 में मुंशी प्रेमचंद जी के 125वीं जयंती पर उनके जन्म स्थल ग्राम लमही उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला था।


कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर वीणा सिंग ने किया इस अवसर पर वरिष्ठ कवि चिंतामणि पत्रकार विक्रम शाह ठाकुर साहू लखन साहू हेमलाल निर्मोही जगन्नाथ निषाद कामता प्रसाद दिवाकर बिसरुराम कुर्रे रघुनाथ देशमुख शैलेन्द्र साहू उपस्थित रहे।