पाटन के ग्राम छाटा के पूर्व सरपंच व दुर्ग के पूर्व महापौर आर एन वर्मा बने छग राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष, राज्य मंत्री का दर्जा भी मिला

पाटन। छग राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य आर एन वर्मा को छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है । इस नियुक्ति के साथ ही श्री वर्मा को राज्यमंत्री का दर्जा भी प्रदान किया गया है । बता दें कि श्री वर्मा लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहे हैं ।।वह दुर्ग में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में जाने जाते हैं। इसके अलावा दुर्ग नगर निगम के पूर्व महापौर भी रह चुके हैं साथ ही साथ में अपने मूल निवास ग्राम छाटा (पाटन) के सरपंच भी रह चुके हैं। श्री वर्मा को उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उनके गृह ग्राम छाटा में खुशी की लहर है साथ ही साथ दुर्ग में भी खुशी की लहर है।।