सड़क दुर्घटना, सुपेला निवासी साहू परिवार पर गिरा दुखो का पहाड़, सड़क दुर्घटना में की हुई मौत, बटरेल मंडाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे पूरा परिवार, जानिए कितने लोग सवार थे स्कार्पियो में


पाटन। उतई थाना क्षेत्र के ग्राम धौराभाठा में हुई सड़क दुर्घटना में गई पुलिस ने अपडेट जारी किया है जिसके अनुसार 15 लोग स्कार्पियो  में  सवार होकर मंडई मिलन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे ,जो धौराभाठा मोड़ के पास ट्रेक्टर से टकरा गई । घायलों को अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में क्षमता से ज्यादा लोग बैठे थे। इस कारण  गाड़ी तेज रफ्तार थी और अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर से टकरा गई।सुमित्रा साहू पति बद्रीनाथ उम्र 60 वर्ष की मौत हो गई।