सड़क दुर्घटना: रांग साइड से जा रहे ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, कार के उड़े परखच्चे, दो की मौके पर मौत


धरसीवा। रायपुर बिलासपुर हाइवे पर तरपोंगी के निकट दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगो की मौत हो गई। मृतक में एक टी आई सत्येंद्र सिंह श्याम के ससुर हैं। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब बिलासपुर से रायपुर की तरफ आ रही कार क्रमांक सी जी 04 एन ई 6155 सिक्स लाइन पर तारपोंगी के निकट पहुंची थी तभी रांग साइड से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 एन एक्स 8435 ने सामने से कार को जोरदार टक्कर मारी और घसीटते हुए सिक्स लाइन किनारे नीचे गड्डे तक ले गया। इस हादसे में कार के जहां परखच्चे उड़ गए वही कार सवार टी आई सत्येंद्र सिंह के ससुर रामसिंह उम्र 75, वर्ष एवं कार चालक टिकेश सिदार उम्र 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई…सूचना मिलते ही टी आई धरसीवा राजेंद्र दीवान मौके पर पहुंचे और कार में सवार मृतकों के शवों को बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भेजा…टी आई दीवान ने बताया मृतकों का पोस्ट मार्डम कराने के बाद परिजनों को सौप दिए हैं