बलराम यादव
पाटन। पाटन ब्लॉक में लगातार सड़क दुर्घटना बढ़ रही है बुधवार की सुबह करीब 5:00 बजे फुंडा चौक पर एक ट्रक ने बाइक सवार युवाओं को अपनी चपेट में ले लिया। सड़क दुर्घटना के बाद ट्रक चालक बीच सड़क में ही सड़क को छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने 112 को खबर दिए। इसके बाद युवाओं को अस्पताल ले जाया गया।। बताया जा रहा है कि एक युवक की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है।। जानकारी के मुताबिक ग्राम बोरसी के तीन युवक सुमित यादव 17 साल, , योगेश यादव16 साल, चैतन्य बाघ 16 साल अपने साथियों के साथ जतमई घटारानी जा रहा था। वही आज सुबह 5:00 बजे के आसपास फुंडा चौक पर रायपुर की तरफ से आ रही एक ट्रक ने ठोकर मार दिया। ट्रक रायपुर से आयरन ओर खाली करके वापस आ रहा था। स्थानीय युवाओं ने बताया कि ट्रक काफी तेज गति से चल रहा था वही ट्रक में ठोकर खाने से युवक गाड़ी से छिटकक कर दूर गिर गए।

