
रानीतराई । लोगों की बढ़ती आवाजाही और भीड़ के बीच सड़कों में दुर्घटना के मामलों में भी इजाफा हुआ है। आए दिनों सड़क दुर्घटना की खबरे आती है।बीते दिनों रानीतराइ में ही एक बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में चोटें आई थी।
आज फिर रानीतराइ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोरारी से भरर के बीच में भयानक सड़क दुर्घटना घट गई जिसमे 27 वर्षीय युवक चित्रसेन देवांगन, पिता बालकिसून देवांगन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। युवक रनचिरई थाना अंतर्गत ग्राम परसाही का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घटना कल रात्रि की है, अंधेरा होने के कारण सामने से जा रहे साइकिल यात्री से जा टकराई, गाड़ी से दूर घसीटने और गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 112 को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और 108 की मदद से युवक को पाटन अस्पताल पहुंचाया गया।

