पाटन। जामगांव एम के पास आज एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें ग्राम तर्रा में रहने वाले 35 वर्षी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनके पैर में चोट भी आई है । मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है। जामगांव एम के पास ग्राम तर्रा के रहने वाले लक्ष्मीकांत भारद्वाज उम्र 35 साल अपने बाइक से जा रहा था। वही विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात कार ने उसे ठोकर मारकर भाग गए।। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की इसकी सूचना दी जिसे की घायल लक्ष्मीकांत भारद्वाज को पाटन अस्पताल ले जाया गया । जहां पर उसका इलाज शुरू किया गया है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मीकांत के पैर में फ्रैक्चर हुआ है और कुछ अंदरूनी चोट भी लगी है। फिलहाल जिस कार से ठोकर लगी है वह अभी अज्ञात है।
