सड़क दुर्घटना: कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, बाइक का एक एक पुर्जा बिखर गए, बाइक में लिखा है राइडर्स, पाटन ब्लॉक के इस गांव का मामला


पाटन। पाटन ब्लॉक के ग्राम अचानकपुर और बेदरी(उदयपुर) के मध्य मोड के पास बीती रात को करीब 11 बजे  कार और बाइक की जबरदस्त भिंडत हो गई। इस घटना में बाइक की काफी क्षति पहुंची है। बाइक सवार ग्राम dhour निवासी तरुण बताया जा रहा है। वही कार रायपुर का बताए जा रहा है। कार का सामने हिस्सा भी काफी डैमेज हुआ है। बाइक में बाइकर्स लिखा हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाइक काफी तेज रफ्तार में रही होगी। इस घटना में किसी को ज्यादा हताहत होने की खबर तो नहीं लेकिन बाइक का पुर्जा पुर्जा बिखर गया है।