कल्याणी साहू
जांगगांव आर। जामगांव आर में सड़क दुर्घटना एक युवक की मौत होने की खबर मिल रही है। जानकारी के मुताबिक जामगांव आर डोंगिया तालाब में एक बोलेरो के पलटने से एक युवक की मौत हो गई है। ग्रामीणों के सूचना के अनुसार थाना जामगांव आर मौके पर पहुंचकर बोलेरो चालक को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि बोलेरो चालक कसौन्दा निवासी सुमन सिन्हा। बोलेरो गाड़ी का नंबर गाडी नं cg07 be 9597 है।

