पंडरिया।भोरमदेव थाना क्षेत्र के छपरी गांव से सरोदा बांध जाने वाले रोड पर सिंगपुर गांव के पास एक पिकअप पलट गई। बताया जा रहा है कि पिकअप में करीब 20 से 22 लोग बैठे थे। पिकअप पलटते ही चीख-पुकार मच गई। हादसे में एक बालिका की मौत हो गई। वहीं, 12 लोग घायल हो गए।
कवर्धा भोरमदेव के पास तेज रफ़्तार के कारण भोरमदेव थाना क्षेत्र के हरमो गांव के पास श्रद्धालुओ से भरी तेज रफ्तार पिकअप वाहन मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट गयी।जिससे 10 साल की एक बच्ची की पिकअप में दबने से मौके पर ही मौत हो गयी। साथ ही 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पिकअप में 20 से अधिक लोग सवार थे।
घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। श्रद्धालु भोरमदेव मंदिर दर्शन करके सरोधा बांध घूमने जा रहे थे।
