Road Safety World Series 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज अब अपने आखिरी मंजिल की ओर बढ़ रही है। लीग स्टेज के सारे मुकाबले खत्म हो चुके हैं। अब बारी अंतिम चार में शामिल टीमों के बीच टक्कर की है। इसी कड़ी में सचिन तेंदुलकर की टीम इंडिया लीजेंड्स भी सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए तैयार हो चुकी है। इंडिया लीजेंड्स बुधवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टी20 टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स का सामना करेंगे।सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लीजेंड्स टीम इस सीजन में कुछ बदकिस्मत रही हैं क्योंकि लगातार बारिश के कारण उनके पांच मैचों में से तीन का कोई नतीजा नहीं निकला। हालांकि, सचिन एंड कंपनी ने जो दो मैच जीते, वे एकतरफा थे। इंडिया लीजेंड्स ने पूरी तरह से एकतरफा मुकाबले में साउथ अफ्रीका अफ्रीका और इंग्लैंड लीजेंड्स को करारी शिकस्त दी, जिससे मेजबानों के मनोबल का बढ़ना लाजिमी है। कप्तान तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ देहरादून में अपनी पारी के साथ फॉर्म में आने के संकेत दिए हैं। स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, सुरेश रैना और युवराज सिंह ने भी बल्ले से खूब धमाका किया।

- September 28, 2022
Road Safety World Series 2022: सेमीफाइनल आज,भारत की ऑस्ट्रेलिया से टक्कर, सचिन तेंदुलकर के फॉर्म में आने से जोश में इंडिया लीजेंड्स
- by Raju Verma