Road Safety World Series Final: क्या इंडिया लीजेंड्स को दोबारा चैंपियन बना पाएंगे सचिन तेंदुलकर? आज होगा फैसला

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला आज (1 अक्टूबर) खेला जाएगा. इस मैच में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) की टक्कर श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) से होगी. इंडिया लीजेंड्स की कमान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के हाथों में हैं. सचिन ने पिछले सीजन में भी इंडिया लीजेंड्स को चैंपियन बनाया था. इस बार भी वह अपनी टीम को टाइटल डिफेंड कराने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं।

इंडिया लीजेंड्स ने इस सीजन में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं. इनमें तीन मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहे, बाकी तीनों मुकाबलों में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की. भारतीय टीम में सचिन तेंदुलकर से लेकर युवराज सिंह, सुरेश रैना और युसूफ पठान तक सभी खिलाड़ी इस सीजन में दमदार प्रदर्शन दिखा चुके हैं. ऐसे में फाइनल मुकाबले में भी इन खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें होंगी.

इस सीजन में श्रीलंका की टीम भी काफी मजबूत रही है. श्रीलंका ने 6 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है और उनका एक मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा था. इस टीम में भी तिलकरत्ने दिलशान से लेकर सनत जयसूर्या तक सभी खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहे हैं.