RSWS 2022 Final Highlights, IND-L vs SL-L: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का फाइनल मैच इंडिया लीजेंड्स (India Legends) और श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) के बीच खेला गया। सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिससे सभी चौंक गए। दरअसल उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, और ओस होने के बावजूद ऐसा निर्णय हैरानी भरा था। इंडिया लीजेंड्स ने 196 रनों का लक्ष्य दिया, जवाब में श्रीलंका 162 रनों पर सिमट गई। इंडिया लीजेंड्स 33 रनों से फाइनल जीतकर चैंपियन बना।
भारतीय पारी में नमन ओझा ने 108 रनों की नॉट आउट पारी खेली, उनके अलावा विनय कुमार ने 36 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इंडिया लीजेंड्स ने 195 रन बनाए, और श्रीलंका लीजेंड्स को जीत के लिए 196 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। ओस होने के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। विनय कुमार ने सर्वाधिक 3 और अभिमन्यु मिथुन ने 2 विकेट चटकाए।

प्लेयर ऑफ़ द मैच : नमन ओझा पर दबाव बढ़ गया था जब सचिन तेंदुलकर (00) और सुरेश रैना (4) जल्दी पवेलियन लौट गए थे। ओझा ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की, और फिर ताबड़तोड़ अंदाज में पारी को आगे बढ़ाया। ओझा ने 71 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए, जो रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर था। उन्होंने 2 बल्लेबाजों को स्टंप करने पवेलियन भेजने में योगदान दिया। उन्हें फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।