रायपुर में 40 करोड़ के लालच में डकैती: अंधविश्वास के कारण SP ऑफिस के क्लर्क और रिटायर्ड पुलिसकर्मी समेत 15 लोग गिरफ्तार

रायपुर।अंधविश्वास और रातोंरात अमीर बनने की चाह ने 15 लोगों को डकैती जैसे बड़े अपराध की ओर धकेल दिया। राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में 27 मार्च की रात एक किसान के घर हुई डकैती का खुलासा हुआ है, जिसमें 40 करोड़ रुपये नकद और 16 किलो सोना लूटने की योजना बनाई गई थी। पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी और बलौदाबाजार एसपी कार्यालय में कार्यरत क्लर्क भी शामिल हैं।


पीड़ित किसान राधेलाल भारद्वाज ने बताया कि 27 मार्च की रात करीब 2:05 बजे सात नकाबपोश हथियारबंद लोग उनके घर में घुस आए। उन्होंने पिस्टल, तलवार और चाकू दिखाकर परिवार को डराया और सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लूट ली। घर के सभी सदस्यों के हाथ-पैर बांधकर आरोपी फरार हो गए।

अंधविश्वास और लालच बना मुख्य कारण
पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी देवराज डहरिया को यह अंधविश्वास था कि राधेलाल के घर में 40 करोड़ रुपये और 16 किलो सोना गड़ा हुआ है। उसने अपने साथियों को बताया कि तांत्रिक क्रियाओं (चापन) से घरवालों को बेहोश करके धन लूटा जा सकता है। इस झूठे विश्वास के चलते आरोपियों ने यह बड़ी डकैती की योजना बनाई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ईश्वर रामटेके (66), एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी और प्रकाश मिश्रा (31), जो बलौदाबाजार एसपी कार्यालय में क्लर्क था, भी शामिल हैं।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने 10 विशेष टीमें गठित कीं। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया। तीन आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।