अफ्रीका, युरोप सहित भारत के कई राज्यों के शैलचित्रों की शैलकला प्रर्दशनी होगी रायपुर में आयोजित

रायपुर।इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, संस्कृति मंत्रालय, नई दिल्ली के Rock Art (आदि दृश्य) विभाग, एवं प्रा० भा० इ० सं० एवं पुरा० अध्ययन शाला, पं० रविशंकर वि०वि०, रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनाक 1 फरवरी से 20 फरवरी 2023 तक विश्व के विभिन्न देशों के साथ-साथ भारत के कई राज्यों के शैलचित्रों की प्रर्दशनी का आयोजन युटिलिटी सेन्टर, एस० बी० आई० बैंक के पास पं० रविशंकर वि०वि० परिसर में आयोजित होने जा रहा है।

प्रदर्शनी की तैयारी जारी

राक आर्ट के क्षेत्र में यह भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधिनस्थ एकमात्र सरकारी संस्था है। अब तक देश के 18 राज्यों में यह शैलकला प्रर्दशनी का आयोजन किया जा चुका है। आयोजन की श्रृंखला में छत्तीसगढ़ में यह 19वां प्रर्दशनी होगा। केन्द्र की ओर से प्रो० रमाकर पंत एवं डांo दिलीन संत द्वारा पं० रविशंकर वि०वि० के कुलपति एवं विभागाध्यक्ष प्रो० प्रियम्वदा श्रीवास्तव, स्थानीय संयोजक डा0 नितेष मिश्र की आधिकारिक बैठक पूर्व में प्रर्दशनी स्थल एवं विविध कार्यक्रम को लेकर की जा चुकी थी।

विश्व शैलकला की वर्तमान आयोजन हेतु प्रवीण सी० के० एवं जाकिर खान को केन्द्र की ओर से नई दिल्ली से रायपुर भेजा गया हैं। दोनो अधिकारीयों द्वारा कार्यक्रम सफल बनाने का प्रयास प्रतिदिन जारी है। स्थानीय कलाकार प्रशांत पंडरिया एवं अन्य सहयोगी विरेन्द्र कुमार, रूपेन्द रात्रे इस कार्यक्रम की तैयारी में सलंग्न है। प्रर्दशनी का उद्घाटन दिनांक 1 फरवरी को कुलपति महोदय के हाथो होना है। इस प्रर्दशनी का मुख्य उद्देश्य जनमानस में शैलकला के प्रति जागरूपता एवं इस क्षेत्र में शोध कार्यों को बडावा देना है।

समस्त जानकारी जाकिर खान, परियोजना सहायक, राक आर्ट विभाग, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दी गई।