पाटन में सड़क दुर्घटना: एक महिला सहित दो युवक गंभीर, पाटन अस्पताल में इलाज जारी, रेस्ट हाउस के पास सीजी मितान कार्यालय के सामने आपस में भिड़े दो बाइक



पाटन। पाटन नगर में आज दो बाइक आपस में भिड़ गई जिससे की एक महिला सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों के द्वारा शासकीय अस्पताल पाटन भेजा गया ।जहां पर उनका इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेस्ट हाउस के पास सीजी मितान कार्यालय के सामने सोनपुर से बाइक पर सवार होकर दो युवक व एक महिला आ रही थी  वे सोनोग्राफी सेंटर की तरफ जाने गाड़ी मोड़ रहे थे । इसी दौरान अचानक पीछे से आते हुए तेज रफ्तार बाइक ने उन तीनों को अपने चपेट में ले लिया। इस भिड़ंत में बाइक में सवार महिला की सर पर चोट लगी है साथ ही बहुत खून भी बहा रहा था वहीं एक अन्य बाइक पर पाटन की ओर से आ रहे दो युवकों में से एक को भी गंभीर चोट लगी है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को पाटन अस्पताल ले जाया गया है बताया जा रहा है कि जहां पर उनका इलाज जारी है