रिपोर्टर – चंद्रभान यादव
जशपुर। नारायणपुर थाना क्षेत्र के साहीडांड़ में तेज रफ्तार बोलेरो व अल्टाे कार में भिड़ंत हो जाने से कार सवार 1 महिला व 1 बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए साहीडांड़ के उप स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया।

साहीडांड के बाजार से सीजी 15.डी क्यू 9316 क्रमांक के बोलेरो का चालक नशे में गाड़ी चला रहा था। वह जैसे ही अंबिकापुर मार्ग की ओर निकला गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क में सामने से आ रही कार क्रमांक सीजी 10 एन 6177 से टकरा गई । हादसे में कार सवार 1 महिला व बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि बोलेरो में सवार 2 अन्य को मामूली चोटें आई है। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिये साहीडांड़ के उप स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां घायलों का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है