मजदूरों से खचाखच भरी तेज रफ्तार मालवाहक अनियंत्रित होकर पलट गई, मच गई चीख पुकार, 12 मजदूरों घायल,


धमधा । नगर से कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम जाताघर्रा से टमाटर तोड़ कर वापस मालवाहक गाड़ी में मजदूरों को लेकर अपने गाओ मोटीमपुर जा रहे तभी आईटीआई धमधा के पास गाड़ी का एक हिस्सा रोड से निचे आगया जिससे स्टेरिंग ड्राइवर से कंट्रोल नहीं हो सका जिससे गाड़ी पलट गयी। गाड़ी में बैठे 25 मजदूरों में से 12 को चोट आई। ड्राइवर तथा अन्य लोग सुरक्षित बच गए। गाड़ी पलटने की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी विपिन रंगारी सहित थाना स्टाफ से संतुराम ठाकुर, दिनेश डहरिया, प्रशांत साहू एवं 112 आनन फानन मे मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तुरंत धमधा हॉस्पिटल लाया गया। हॉस्पिटल मे सभी घायलों का चेकअप हुआ जिसमे 12 लोगो को चोट लगी थी जिनका उपचार किया जा रहा है। घायल मजदूर मोटीमपुर गांव के थे। मुख्य रूप से कुमारी यादव उम्र 55, कांति यादव उम्र 42, तीजन बाई उम्र 36, सेवती बाई उम्र 38,अंजलि निर्मलकर उम्र 45, कामिनी साहू उम्र 18, उत्तरा ठाकुर उम्र 40, रमा साहू उम्र 35, परमिला यादव उम्र 45, दुलारी यादव उम्र 40, रुखमनी बाई उम्र 35, मोहनी यादव उम्र 30 को चोट आयी है जिनका धमधा हॉस्पिटल मे उपचार चल रहा है

अस्पताल में भर्ती घायल मजदूर