हिंसा के दौरान गोली का शिकार हुए दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर ने कहा कि वह हजारों लोगों की भीड़ में फंस गए थे। उन्होंने कहा, ‘दोनों पक्षों की तरफ कम से कम एक हजार लोग थे। वे पथराव कर रहे थे। भीड़ में से किसी ने गोलीबारी शुरू कर दी है, मुझे गोली लगी।’ पुलिसकर्मी के हाथ में गोली लगी थी।

शनिवार को हनुमान जयंती पर निकले जुलूस के दौरान उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई थी। इस दौरान कई पुलिसकर्मी और लोग घायल हो गए थे। वहीं, कई वाहनों को भी भीड़ ने निशाना बनाया था। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है शाम को करीब 6 बजे हुई हिंसा में पथराव हुआ और कुछ वाहनों को भी आग लगा दी गई। इसके बाद जहांगीरपुरी और अन्य संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया था।
दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना का कहना है कि दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस अधिकारियों से बात की है और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं । दिल्ली पुलिस ने भी गृहमंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों को हालात की जानकारी दे दी है।