भिलाई।मिनी इंडिया भिलाई अपनी मिश्रित संस्कृति के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। यहां हर तीज, त्योहार और पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, जिसे देखने दूर-दूर से लोग भिलाई आते है। लेकिन अभी यहां की संस्कृति कुछ लोगों की करतूतों की वजह से तार-तार हो रही है। दरअसल कल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल है, जो एक ही बाइक पर लिपट कर बैठा है और किस भी कर रहा है। कपल ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। बाइक चला रहे युवक की गोद में उल्टे बैठीं युवती युवक से पूरी तरह से लिपटी हुई है।
यह बाइक बिना नंबर प्लेट के भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू में दौड़ रही है। इसका किसी ने वीडियो बना और अब यह वायरल हो चुका है। वहीं इसी महीने दुर्ग पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया गया, जिसमें यातायात नियमों से जुड़ी कई जानकारियां तो दी ही गई साथ ही नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की बात भी कही गई।

गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ का भी एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें कपल एक मोपेड में इसी तरह से बैठकर तमाम नियमों की बखिया उधेड़ता दिखा था।