पाटन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन वापसी का आखिरी दिन आज ग्राम पंचायत रूही के सरपंच पद के लिए नामांकन जमा करने वाली श्रीमती श्यामा योगेश्वर सिंगौर ने अपना नामांकन आज वापस ले लिया है। उन्होंने ग्राम में ही सरपंच का चुनाव लड़ रही श्रीमती प्रतिमा सुरेंद्र सिंगौर को अपना समर्थन देते हुए उनको जीतने के लिए तन मन धन से सहयोग करने का भी संकल्प लिया है।
नाम वापसी के समय मुख्य रूप से सुरेश सिगौर युवा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़ , बसंत सिगौर जिला उपाध्यक्ष लोधी समाज दुर्ग, द्वारिका प्रसाद सचिव पाटन सर्किल, कौशिक ,योगेश्वर सिंगौर, दौवा सिगौर ,भोला सिगौर, अश्वनी ,बिजजू सिगौर ,धनेश्वर सिगौर, छगन सिंगौर, राजू सिगौर, सुनील सिगौर ,रोशन सिंगौर उपस्थित थे । नाम वापसी के बाद श्रीमति श्यामा योगेशवर ने कहा कि रूही के जनता के द्वारा मुझे सरपंच पद हेतु नामांकन में सहयोग प्रदान किए था उनका में हृदय से आभार करता हूं। समाज हित व ग्राम विकास के लिए अपना नामांकन वापसी लिया।