रूम तो रीड संस्था द्वारा 179 संस्थानों में जीवन कौशल आधारित “परियोजना विजयी” का हो रहा संचालन

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । रूम तो रीड संस्था द्वारा 179 संस्थानों में जिसमे से 94 कस्तुरबा ग़ांधी बालिका विद्यालय,52 कन्या आश्रम शाला 28 पोर्ट केबिन एवम पांच अन्य संस्थानों में जीवन कौशल आधारित “परियोजना विजयी” का संचालन 2018 से किया जा है।कोविड्ड समय मे भी वर्चुवल ऑनलाइन ट्रेनिंग लगातार अधीक्षकों द्वारा लिया जा रहा था। बालिकाओ में भी ऑनलाइन कौशलों का विकास किया जा रहा था।राज्य स्तर पर जीवन कौशल (बालिका शिक्षा पर आधारित) के एंडलाइन निष्कर्ष साझा करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रायपुर में किया गया था। जिसमें अधीक्षिका कामिनी जोशी कस्तुरबा ग़ांधी बालिका आवासीय विद्यालय दुल्लापुर बाजार पंडरिया को अवसर प्राप्त हुआ। कामिनी जोशी द्वारा कक्षा 6वी से 8वी के बालिकाओ के अतिरिक्त हाई स्कूल के बालिकाओ व केवल आश्रम शाला एवम आवासीय विद्यालय में न लागू करके छत्तीसगढ़ के सभी विद्यालयों में लागू करने की बात कही गयी।जिससे सभी को लाभ मिल सके।साथ ही लड़को को भी इसकी आवश्कता है, इस बात पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर समग्र शिक्षा के मैनेजिंग डॉरेक्टर नरेंद्र दुग्गा ,डॉ सुधीश सहायक संचालक ,विभिन्न जिलों के जिला परियोजना समन्वयक ,APC , SCERT टीम,दिल्ली की टीम ,चेतना देसाई (को ऑर्डिनेटर रूम तो रीड) उपस्थित थे।