स्कूटी के डिक्की में  रखे 76500  रुपए पर अज्ञात चोर में हाथ साफ कर दिया, रुपए डिक्की में छोड़ शराब खरीदने चले गए थे

भिलाई। प्रार्थी श्याम कुमार यादव पिता राममिलन यादव उम्र 25 साल साकिन- जे पी चौक के पास, केम्प 2 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग का रहने वाला है। उन्होंने थाना छावनी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 01-12-22 को इनके पापा राममिलन यादव ने 55000 रूपये सीडीएम मशीन से अपने खाता में पैसा डालने दिए थे एवं इनका दोस्त ईश्वर 9000 रूपये दिया था तथा यह स्वयं 13000 रूपये पहले से रखा हुआ था । कुल 77000 रूपये आरेंज कलर के झोले में रखकर अपने एक्टिवा के डिग्गी में रखा था जहां से अपने दोस्त ईश्वर के साथ हाउसिंग बोर्ड जामुल के सीडीएम मशीन तरफ जा रहा था, रास्ते में इसका दोस्त विशु मिला और पार्टी देने बोला तो प्रार्थी उसके लिए शराब लेने नंदनी रोड के विदेशी शराब भट्टी गया वहीं पर डिग्गी से ही 500 रूपये निकालकर उसी पैसे से शराब लिया, फिर यह चौरसिया होटल से चाय पार्सल कराने के लिए उसके होटल के बगल में अपनी एक्टिवा वाहन को खड़ी किया और इसका दोस्त ईश्वर चाय पार्सल करवाने होटल गया और स्वयं गुटखा लेने सामने पान ठेला में गया फिर चाय का पैसा देने होटल आया और चाय लेकर वापस अपने एक्टिवा वाहन से अपने दोस्त ईश्वर को केम्प 2 जयतखाम के पास शीतला मंदिर भवन के सामने छोडकर एवं विशु को शराब देकर वही पर खडे दोस्त विशाल को लेकर हाउसिंग बोर्ड जामुल के सीडीएम मशीन के लिए निकला रास्ते में बैकुण्ठधाम मैदान में रूक कर अपने रूपयों को जमाने के लिए अपने एक्टिवा के डिग्गी को खोला तो देखा कि उसमें रखे 76,500 रूपये झोला सहित नहीं था। कोई अज्ञात चोर द्वारा उक्त रकम को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना छावनी में अपराध क्रं 588/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर जांच कि जा रही है ।