
पाली । नगर पंचायत पाली के हाई स्कूल खेल मैदान में 9 नवंबर से 15 नवंबर तक पांच कुंडी श्री रुद्र महायज्ञ का आज विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हो गया है। कार्यक्रम स्थल हाईस्कूल मैदान से दोपहर 12:00 बैंड बाजे गाजे, भजन कीर्तन ,ढोल मंजीरा, आतिशबाजी के साथ कलश शोभा यात्रा का आगाज हुआ। सिर में कलश धारण किए महिलाओं,युवतियों ने कलश शोभायात्रा के दौरान नगर के मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए नगर के सभी देवी देवताओं का आवाहन कर निमंत्रित किया और नौकोनियां तालाब के शिव मन्दिर घाट पर पहुंचकर मंत्रोच्चार पूजन के बीच कलश में जल भरकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। वाराणसी से आए करपात्री महाराज और उनके शिष्यों व अन्य ब्रह्मणों ने पूजा-अर्चना कराई।यह आयोजन समस्त क्षेत्रवासियों के तत्वाधान में और दीपिका नंद जी महाराज (खंडेश्वरी महराज) के सानिध्य, मार्गदर्शन और दिशा निर्देश में हो रहा है। हवन का कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे और प्रवचन का कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे से आयोजित होगा। इस आयोजन में राष्ट्रीय मानस प्रवक्ता ,मानस माधुरी कृष्णा देवी (अयोध्या) और मानस किंकर रघुवंश मणि पांडे (चित्रकूट)सहित प्रसिद्ध मानस प्रवचनकर्ता- वक्ता अपने मुखारविंद से भगवान की कथा का रसपान कराएंगे।आयोजन समिति ने उक्त कार्यक्रम में अधिक अधिक संख्या में उपस्थिति/ भागीदारी की अपील की है ।
