बसों में नियमों का पालन नहीं,ज्यादा सवारी होने के कारण सही जगह पर नहीं छोड़ते सवारी।

पंडरिया। नगर से होकर गुजरने वाली अधिकतर यात्री बसों में आये दिन शिकायत आ रही है।जिसमें से अनेक बसें स्टैंड ही नहीं जाती तथा क्षमता से अधिक सवारी भरने की शिकायत रहती है।सोमवार को ऐसी ही शिकायत बिलासपुर से आने वाली शारदा ट्रेवल्स मि बस से मिली।

एक महिला सवारी जो मुंगेली की तरफ से आ रही थी,जिन्हें रेहूँटा खुर्द में उतारना था,बस में भीड़ अधिक होने के कारण रेहूँटा में रोकने बोलने के बाउजूद उन्हें पंडरिया गांधी चौक में रेहूँटा खुर्द से 3 किलोमीटर दूर लाकर छोड़ा गया।महिला छोटी बच्ची रखी हुई थी,वहीं बोरी में सामान रखी हुई थी। किउन्हें आटो लेकर फिर वापस दो किलोमीटर जाना पड़ा।इसी बस में सवार दो -तीन और यात्री को भी मैनपुरा में उतारने के बजाय 1 किलोमीटर दूर गांधी चौक में उतारा गया।

जिन्हें वापस पैदल जाना पड़ा।नगर में अनेक बसों के बस स्टैंड नहीं जाने के कारण यात्रियों को एक किलोमीटर पैदल चलकर बस स्टैंड जाना पड़ता है।इसके अलावा बसों की फिटनेस सहित यात्रियों को लगेज की तरह ठूसकर भरा जाता है।लोकल बसों के अलावा अनेक अंतर्राज्यीय बसें बिना परमिट के चल रही है।वहीं सड़क पर कहीं भी खड़ी कर देते हैं,जिससे मार्ग भी अवरुद्ध होता है तथा दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है।


कार्यवाही की जरूरत-परिवहन विभाग सहित पुलिस विभाग को ऐसे लापरवाह बस संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने की जरूरत है,जिससे यात्रियों को आने -जाने में सुविधा मिल सके।इसके अलावा बिना परमिट व ज्यादा यात्री भरने की जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए।
“सभी सवारी बसों की जांच आज से की जाएगी,क्षमता से अधिक यात्री पाए जाने व नियम विरुद्ध संचालित पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
मनीष मिश्रा,थाना प्रभारी पंडरिया।