पाटन। पिछले दिनों शराब दुकान खोलने की तैयारी चल रही थी उसी को लेकर खर्रा के लोगो ने विरोध दर्ज किया था। जिसके चलते रोक लगा दी गई थी। लेकिन सूत्रों के माने तो अब ये शराब दुकान जारवाय खार में खोलने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इसको जानकारी मिलते ही गांव में शराब दुकान खोलने का विरोध शुरू हुआ और इसके लिए हल चल तेज हो गई । ग्रामीणों ने बताया कि अगर ऐसा होता है तो पूरे गांव के लोग विरोध करेगा। कुछ वर्ष पहले जारवाय में देशी शराब दुकान थी जिसके चलते कई अप्रिय घटना हुआ है।
ऐसी स्थिति में दुकान का होना ग्रामीण के साथ साथ युवाओं में गलत प्रभाव पड़ सकता है । रानीतराई में कॉलेज और हाई स्कूल है और जरवाय गांव के बहुत से बच्चे लडकिया पढ़ने जाते है। इन सभी का भी तकलीफ बढ़ सकती है। शुरू में ही ग्रामीणों ने जरवाय रोड में शराब दुकान खोलने का विरोध करते हुए एसडीएम और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज किया गया ।

इसके बाद ग्रामीण स्थानीय विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मुलाकात किया और वस्तु स्थिति से अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि दिनेश ठाकुर, उपसरपंच सोमनाथ साहू , पूर्व सरपंच शिव साहू, जोन प्रभारी कांग्रेस सोहन जोशी , विधायक प्रतिनिधि भीखम पटेल, ग्रामीण अध्यक्ष शिवचरण चतुर्वेदी ,यसवंत साहू , सुतीक्ष्ण साहू ,धनेश भारती, ओमप्रकाश डहरिया, लक्ष्मण चतुर्वेदी , उमाशंकर निर्मलकर सहित ग्रामीण उपस्थित थे।