Run For Unity : कृषि महाविद्यालय मर्रा में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन का हुआ आयोजन…राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाये रखने दिलाई शपथ

पाटन।कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र, मर्रा (पाटन) के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्मदिवस पर उनकी राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाये रखने में योगदान तथा राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा और विकास में उनके योगदान की स्मृति में 31 अक्टूबर को बड़ी श्रद्धा के साथ ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ कार्यक्रम एवं ‘रन फॉर यूनिटी ’ मैराथन का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ ओमप्रकाश परगनिहा ने सरदार पटेल जी के द्वारा छोटे छोटे रियासतों को भारत में मिलते हुए अखंड गणराज्य बनाने हेतु उनके योगदान एवं उनके द्वारा देश के प्रशासनिक ढाँचे को सुदृढ़ करने हेतु दिए हुए योगदान के बारे मे विस्तारपूर्वक बतलाया, एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण एवं छात्र- छात्राओं को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने हेतु शपथ प्रदान किया गया |


कार्यक्रम की अगली कड़ी मे महाविद्यालय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र – छात्राओ ने अधिष्ठाता एवं अन्य प्राध्यापकगणो के मार्गदर्शन मे ग्राम मर्रा मे मैराथन मे भाग लिया एवं शांति एवं एकता का संदेश दिया |


इस मैराथन प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः कुणाल रावटे (प्रथम वर्ष ), कृष्णा अवतार ( प्रथम वर्ष), मनीषा सिन्हा (प्रथम वर्ष) का रहे , जिन्हे महाविद्यालय के वार्षिक समारोह 2023-24 मे प्रशस्ति प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया जावेगा |
कार्यक्रम मे महाविद्यालय के डॉ अमीन कुरैशी, डॉ नितिन, डॉ रुथ, डॉ दीपिका, श्री प्रवीण, इंजी महिलांग, श्री हेमंत साहू, श्री तरुण, अन्य समस्त अधिकारी- कर्मचारीगण एवं महाविद्यालय के समस्त वर्ष के छात्र -छात्राएं उपस्थिति रहे |