पाटन। स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहा है। इस महाअभियान में आज 20 सितंबर को शासकीय महाविद्यालय चंदू लाल चन्द्राकर कला व विज्ञान महाविद्यालय में मैराथन दौड का आयोजन हुआ। जिसमें महाविद्यालय के छात्र, छात्राओं ने भाग लिया।
यह आयोजन नगर पंचायत पाटन कि ओर से महाविद्यालय में रखा गया था। जिसमे प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष व जनभागीदारी के अध्यक्ष योगेश निक्की भाले , नगर भाजपा अध्यक्ष होरी लाल देवांगन, महाविद्यालय की प्राचार्या शोभा श्रीवास्तव , बी एम साहू , चंद्र शेखर देवांगन , सागर सोनी , नगर पंचायत के स्टाफ योगेश भोई, जलज पांडेय ,प्रवीण कुम्भकार के साथ हीं महाविद्यालय के छात्र छात्रों की उपस्थिति रही ।
