सेवा सहकारी समिति मर्यादित जामगांव आर में रूपेंद्र कुमार शुक्ला ने संभाला पदभार

कल्याणी साहू

जामगांव आर । सेवा सहकारी समिति मर्यादित जामगांव आर पंजीयन क्रमांक 16 28 शाखा जामगांव आर के प्राधिकृत अधिकारी रूपेंद्र कुमार शुक्ला जामगाँव आर के पदभार प्रभार ग्रहण समारोह दिनांक 6 अक्टूबर 2022 के कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों अशोक साहू जिला पंचायत उपाध्यक्ष, राजेश ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, धर्मेंद्र निर्मल शाला प्रबंधन समिति, बालाराम कोसरे जनपद पंचायत पाटन सदस्य प्रतिनिधि, राजाराम गहिरवार विधायक प्रतिनिधि, राजकुमार ठाकुर सरपंच जामगाँव आर, श्रीमती रेवती साहू सरपंच ग्राम पंचायत खोला, श्रीमती लक्ष्मी चंद्राकर सरपंच भंसूली, प्रमोद कुमार भारदीय प्राधिकृत अधिकारी सेवा सहकारी समिति भरर, भेष कुमार साहू प्राधिकृत अधिकारी सेवा सहकारी समिति बटरेल, रूपेन्द्र कुमार शुक्ला प्राधिकृत अधिकारी सेवा सहकारी समिति जामगांव आर, राम कुमार चंद्राकर भूतपूर्व अध्यक्ष, हुबलाल चंद्राकर, पवन कुमार डहरे, आशीष जैन, अभिषेक चंद्राकर, हीरा लाल साहू, पूर्व संचालक सेवा सहकारी समिति जामगांव आर किसानों में प्रमुख रूप से उपस्थित कन्हैया लाल साहू, भगवान सिंह चंद्राकर, बीसहत राम चंद्राकर, मुकुंद लाल चंद्राकर, भूषण लाल साहू होलकर, खुमान जांगड़े उपसरपंच खोला, चतुर साहू, मोतीलाल साहू, नाथूराम, केदार चंद्राकर, राजेंद्र साहू, बलदाऊ राव, ऋषभ चंद्राकर ,पत्रकार श्री आसकरण जैन, पुणेन्द्र सिन्हा, प्रमेश कुमार साहू ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जामगांव आर, खुमेश कुमार वर्मा समिति प्रबंधक, कुमारी लक्ष्मी कुलदीप, लीलाधर साहू, रमेश साहू, राजु राव बाग, कुलेश्वर् यादव, मेहुल चंद्राकर, तामेश्वर् जोशी, समिति कर्मचारी उपस्थित थे।