पाटन।जामगांव आर के सरपंच और वरिष्ट कांग्रेस नेता रूपेंद्र शुक्ला को सर्वसम्मति से पाटन ब्लॉक सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया।
मंगलवार को विश्रामगृह पाटन में ब्लॉक के सरपंचो की बैठक आहूत की गई थी जिसमें जामगांव आर के सरपंच रूपेंद्र शुक्ला को सर्वसम्मति से सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया।
अध्यक्ष बनने पर श्री शुक्ला को जनपद सदस्य रश्मि भेद वर्मा आनंद बघेल भेष आठे राजेश ठाकुर सहित बैठक में उपस्थित सभी सरपंचो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।