रूपेंद्र वर्मा को पारिवारिक पृष्ठभूमि और सामाजिक कार्य का अनुभव के कारण मिल रहा समाज का व्यापक जनसमर्थन, पाटन राज कुर्मी समाज का चुनाव 7 अप्रैल को


पाटन। छग मनवा कुर्मी समाज पाटन राज अध्यक्ष पद का चुनाव 7 अप्रैल को होने जा रहा है। इस चुनाव में ग्राम रवेली के रूपेंद्र वर्मा भी समाज सेवा का संकल्प लेकर चुनाव मैदान पर है। रूपेंद्र वर्मा को समाज के सभी वर्ग का व्यापक जन समर्थन भी मिल रहा है। रूपेंद्र ने अब तक समाज का गौरव बढ़ाते हुए कई महत्वपूर्ण कार्य में योगदान दिया है। समाज सेवा का भाव रखने वाले रवेली के वर्मा परिवार को हर कोई जानता है। पाटन राज का प्रथम राज प्रधान स्व केशव वर्मा का परिवार के प्रत्येक सदस्य समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहकर कार्य करते है। समाज सेवा का लगन रूपेंद्र वर्मा को विरासत में मिली है। अपने पिता स्व केशव राम वर्मा की उंगली पकड़कर समाज में कदम रखा। जब से वे समाज से जुड़े तब से अब तब समाज को आगे बढ़ाने कार्य कर रहे है। कुर्मी समाज का पाटन राज में हो या फिर केंद्रीय स्तर पर हो रूपेंद्र वर्मा और उनके परिवार के सदस्यो ने आगे बढ़कर सेवा किए है। तन मन धन से समाज का सेवा ही किए है। यही कारण है की आज जब चुनाव हो रहा है तब समाज के सभी वर्ग युवा, बुजुर्ग, महिला वर्ग का भरपूर आशीर्वाद और समर्थन रूपेंद्र वर्मा को मिल रहा है।
रूपेंद्र वर्मा का भाई कमल वर्मा छग के सबसे मजबूत संगठन अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक है। जो की समाज सेवा के लिए हमेशा आगे रहते है। कमल वर्मा का लड़की लंदन में कार्य कर रही है। वही रूपेंद्र वर्मा के  बड़े भाई की बेटी जकराता इंडोनेशिया में सेवा दे रही है। शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहने वाले रूपेंद्र वर्मा का परिवार हमेशा समाज के गरीब तबके के बच्चो को पढ़ाने मदद भी करते हैं । पाटन  में सामाजिक भवन  हेतु  आर्थिक योगदान रहा है। जगन्नाथ ट्रस्ट को भी परिवार की ओर से दान दिया गया है। रूपेंद्र वर्मा के परिवार जनों का सेवाभाव को देखते हुए समाज ने पाटन स्थित सामाजिक भवन के सभा कक्ष का नाम रूपेंद्र वर्मा के पिता  स्व केशव राम वर्मा के नाम पर रखा है। बता दे की रूपेंद्र वर्मा पिछले बार दो बार राजप्रधान का चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन समाज में निर्विरोध अध्यक्ष बनाने का संदेश देने उन्होंने दो बार अपना नाम वापस भी लिया। सामाजिक एकता और संगठन को बाल देते हुए रूपेंद्र वर्मा ने  उप राज प्रधान रहते हुए पाटन में महाअधिवेशन को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया।

रूपेंद्र वर्मा का अब तक की सामाजिक गतिविधियाँ-

* पूर्व प्रदेश महामंत्री, छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय युवा समाज

* पूर्व जिला सचिव, जिला युवा एवं कुर्मी क्षत्रिय समाज

* पूर्व प्रदेश सचिव, प्रदेश युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज

* पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज * पूर्व उप राजप्रधान, मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज, पाटन राज.

* पूर्व केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य.

* पूर्व जनपद सदस्य.

रूपेंद्र वर्मा को मिला सम्मान

* जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ठ जन प्रतिनिधि सम्मान.

* महात्मा ज्योतिबा फूले एवार्ड (दलित साहित्य अकादमी द्वारा).

* समाज गौरव सम्मान (मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज

(विज्ञापित न्यूज)