मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव । धमतरी जिले के नगरी मुख्यलय से 25 से 30 किलोमीटर दूरी के ग्राम पंचायत फरसगाँव के ग्रामीणों का धान बेचने के लिए अधिकारियों की लापरवाही से पंजीयन नही हुआ ।

जिसकी जानकारी युवा काग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष महेंद्र पाण्डेय को मिली, लेकिन तब तक समय समाप्त हो चुका था। फिर भी महेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में किसान कलेक्टोरेट पहुच कर जिला धमतरी के कलेक्टर पी. एल .एल्मा. से मुलाकात कर आवेदन पेश किया गया। जिस पर कलेक्टर ने ध्यान देने का अस्वासन दिया।
ज्ञात हो कि जिस क्षेत्र के किसानों का धन बेचने के लिए पंजीयन नही हुआ है उस क्षेत्र के गांव आज भी बहुत पिछड़ा हुआ क्षेत्र में आता इन क्षेत्रों में नेटवर्क व रोड की बहुत समस्य है जिससे यहाँ के ग्रामीण मुख्यलय से नही जुड़ पाते है और उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी नही होने के करण सरकार की योजओ का लाभ नही मिल पाता है, गांव के सरपंच का कहना है कि आज भी अधिकारियो के लापरवाही के कारण 75 % क्षेत्र के किसानों का पंजीयन नही हो पाया है किसानों ने बताया कि अधिकारी गांव में नही आते है अधिकारी के कार्यालय जाने पर भी इन किसानों का पंजीयन किसी कारण वास् नही किया गया जिस पर महेंद्र पाण्डेय ने प्रेस के मध्यम से कलेक्टर से निवेदन किया है कि सबन्धित अधिकारी से छूटे हुये किसानों का सर्वे करवा कर किसानों का धन बेचने के लिए पंजीयन करवाने का कृपा करें जिससे किसानो को धन का समर्थन मूल्य मिल सके।